अश्लील वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल, युवती से मांगे दस लाख
Spread the love आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कल्याणपुर। आवास विकास साइट तीन निवासी एक महिला ने बिल्हौर निवासी एक युवक

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
कल्याणपुर। आवास विकास साइट तीन निवासी एक महिला ने बिल्हौर निवासी एक युवक रवि ठाकुर पर अपनी उन्नीस वर्षीय बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दस लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म व वसूली की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास निवासी महिला ने बिल्हौर निवासी युवक रवि ठाकुर पर यह आरोप लगाया कि उसने उनकी उन्नीस वर्षीय पुत्री से मित्रता कर एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेटी के बेहोश होने पर दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक अंगूठी और बीस हजार रुपए ठग लिए। आरोपित दस लाख रुपए की मांग और कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार युवती व युवक के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध हैं। युवती की शादी कहीं और तय होने पर युवक ने धमकाया। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।