नासरीगंज(रोहतास| कोरोना काल मे गरीब असहायों के बीच सहायता व राहत सामग्री वितरण करने के साथ ही जागरूकता फैला अच्छे कार्य करने वाले बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के मोरौना पंचायत के मुखिया अंकित कुमार मिश्रा को एक निजी चैनल टाइम फैक्ट्स न्यूज़ चैनल के तरफ से कोरोना योद्धा लीडरशिप सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। मुखिया अंकित कुमार मिश्रा दुर्गाडीह गॉव के निवासी हैं। टाइम फैक्ट न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर प्रतिमा भारद्वाज व एडिटर विश्वम्भर मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के समय जनता के प्रति आपकी सेवा ने मानवता की मिशाल कायम की है। आपने कोरोना योद्धा के रूप में गरीब व असहाय जनता के लिए जो कार्य किया है, वो काबिले तारीफ है। आपने जिस तरह से कोरोना काल मे गरीबो के बीच राहत सामग्री, मास्क, साबुन, सेनेटाइजर का वितरण किया है, उसके लिए इस चैनल के तरफ़ से आपको कोरोना योद्धा लीडरशिप सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाता है। एंकर आकाश बाबा ने कहा कि मोरौना पंचायत के मुखिया गरीबो के मसीहा हैं। गरीबो के सेवा के प्रति हमेशा तत्त्पर रहते हैं। मुखिया अंकित कुमार मिश्रा ने कहा कि मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं अपने पंचायत के लोगो की सेवा करू। सेवा से बढ़कर कुछ नही है। मैं इस सम्मान पत्र को पाकर अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मैं टाइम फैक्ट्स न्यूज़ चैनल का आभार व्यक्त करता हूं जिसने मुझे इस सम्मान पत्र से सम्मानित किया। मैं लोगो से अपील करता हूं की आपसभी लोग सोशल डिस्टेन्स का पालन करें व मुँह पर मास्क लगाये रहें। बिना जरूरी काम के बाहर ना निकले। कोरोना को हल्के में ना ले। अभी भी कोरोना का खतरा टला नही है इसलिए आपसभी लोग अपना ख्याल रखें और घर मे रहें, सुरक्षित रहें।