एडीजी लखनऊ ज़ोन ने किया पुलिस क्लब का उद्घाटन, निरीक्षको और उप निरीक्षको को इस समस्या से मिलेगा छुटकारा


बाराबंकी – बाराबंकी पहुचे लखनऊ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत ने बस स्टॉप के पास स्थित पुलिस क्लब का उदघाटन किया जिसके बाद लम्बे समय से गैर जनपदों से तबादला होकर बाराबंकी आने वाले निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के आवास की समस्या का समाधान हो गया है । आपको बता दे कि पुलिस क्लब की इस इमारत का निर्माण सन 1934 में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुआ था और तत्कालीन इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बी ए इंग्लिश और बाराबंकी के तत्कालीन पुलिस कप्तान डी पी कोहली ने 09 जनवरी 1942 को इसका उदघाटन किया था । लेकिन 86 वर्षों का लंबा समय बीतने और देखरेख के अभाव में पुलिस क्लब की इमारत काफी जर्जर हो गयी थी । इसके चलते गैर जनपदों से तबादला होकर बाराबंकी आने वाले पुलिस निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को आवास की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ।

इस समस्या के समाधान के लिए बाराबंकी के वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने अपने प्रयासों से न सिर्फ पुलिस क्लब की जीर्णशीर्ण इमारत का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया बल्कि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए पुलिस क्लब के इस परिसर में वाटिका का निर्माण भी कराया गया है । खास बात ये है कि भारत की एकता और अखंडता के प्रदर्शन के लिए पुलिस क्लब में बने आवासों का नामकरण भारत की प्रमुख नदियों के नाम पर किया गया है । इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस क्लब के जीर्णोद्धार के लिए जहा एसपी बाराबंकी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की वही मौक़े पर उपस्थित पुलिसजनों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के टिप्स देते हुए आम जनता से भी सोशल डिस्टेंसिनग और मास्क का प्रयोग करने की अपील करी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *