बेतिया: पेपरों के जाल में उलझाये रखने वाले लेखपाल अपने कार्यशैली में सुधार लाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उक्त बातें कृष्णकांत, डीपीओ मनरेगा ने मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना, जल जीवन हरियाली के समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित संबंधित कर्मियों पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कही।
आगे उन्होंने कहा कि बेतिया, चनपटिया क्षेत्र अधीन इंदिरा आवास योजना के एमआर पर शिथिलता और जल जीवन हरियाली द्वारा किए गए कामों का जिओ टैगिंग सुधार में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही जितेंद्र कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी चनपटिया बेतिया ने कहा कि संबंधित पीआरएस विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न योजनाओं को समय के अंदर पूरा करें। ताकि विभाग द्वारा कराए जा रहे प्रतिवेदन विभाग को भी अवगत कराया जा सके। इस समीक्षात्मक बैठक में जो पीआरएस आदि कर्मी नहीं आए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई।
इस मौके पर विनय कुमार सिन्हा कनीय अभियंता बेतिया, राजकिशोर, नीरज कुमार, कनीय अभियंता चनपटिया, पीटीए पवन कुमार एवं बेतिया पीआरएस पिंटू ठाकुर, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार भारती, चनपटिया के कई पीआरएस मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा