इंदिरा जल सेतु पर 5 से 8 नवंबर तक होगा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का भव्य आयोजन


लखनऊ। आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा जब आगामी 5 नवम्बर से 8 नवम्बर 2025 तक राजधानी के ग्राम देवरिया, लौलाई स्थित इन्दिरा जल सेतु पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। मेले के सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं को लेकर समिति की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।

मेला समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि मेले का शुभारंभ 5 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे गोमती नदी पूजन अनुष्ठान से होगा, जिसे महंत  दिव्या गिरी (मनकामेश्वर मठ) द्वारा संपन्न किया जाएगा। इसके बाद गायक  शीलू राजपूत (रायबरेली) द्वारा आल्हा गायन से माहौल भक्तिमय बनेगा। शाम 6 बजे राकेश श्रीवास्तव अपने जादू प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, जबकि रात 9 बजे ललित मोहन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

6 नवम्बर को सुबह 11 बजे मशहूर गुड्डू यादव जबाबी बिरहा प्रस्तुत करेंगे, वहीं शाम 8 बजे रायबरेली की प्रसिद्ध सोनू थ्रियेटिकल्स म्यूजिक पार्टी (खन्ना सिंह चौहान) अपनी प्रस्तुति से समां बांधेगी। 7 नवम्बर को सुबह 11 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, और शाम को पुनः सोनू थ्रियेटिकल्स म्यूजिक पार्टी का मनोरंजक कार्यक्रम होगा। मेले का सबसे खास दिन रहेगा 8 नवम्बर, जब श्रद्धेय स्व. नेता जी मुलायम सिंह यादव की स्मृति में भव्य दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया जाएगा। रात 9 बजे ललित मोहन की सांस्कृतिक प्रस्तुति मेले के समापन को यादगार बनाएगी।

मेला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मेले में सुरक्षा, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। आस्था, भक्ति और मनोरंजन का यह संगम कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *