
गोरखपुर। रामचन्द्र: आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे झुलस गये। बता दे गोरखपुर जनपद में सोमवार शाम में बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से चिलुआताल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर माफी तोला खरबूजहवा निवासी पुरषोत्तम की दो बेटियां आंचल उम्र 10 , काजल उम्र 7 वर्ष एवं पाँचू का बेटा बिटटू उम्र 8 वर्ष , करिश्मा उम्र 12 वर्ष बगीचे में खेल रहे थे।

इसी दौरान आकाशीय बिजली आम के पेड़ पर गिरने से चारों बच्चे चपेट में आ गये और मौके पर ही बेहोश हो गये। वही परिवार जनों में चारो बच्चों को सीधे जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। जहाँ डॉक्टरों ने आँचल व बिटटू को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि करिश्मा व काजल को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। वही घटना की जानकारी मिलने से तहसीलदार व एसओ पहुंच कर कार्रवाई में जुट गये।
वही झंगहा थाना क्षेत्र के भीष्वा गाँव निवासी रामलखन यादव उम्र 60 वर्ष खेत मे पशुओं के लिये चारा काटने के लिए गये थे। इसी दौरान वह भी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गये जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।