कैमूर| अजित कुमार गुप्ता| कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली पेट्रोल पंप के पास nh2 पर अचानक एक कार में आग लग गयी। कार सवार तीन व्यक्ति किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे, फिर भी एक व्यक्ति हल्का आग में झुलस गया। कार में रखे कागजात और कुछ पैसे जलकर खाक हो गये। दिल्ली से कार सवार लुमिनस बैटरी के पैसे का तगादा कर औरंगाबाद आ रहे थे, तभी nh2 पर यह घटना हो गयी। कार में आग देख ग्रामीणों का हुजूम जुट पड़ा, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
दिल्ली के व्यवसायी विकास चौहान ने बताया कि हम लोग लुमिनस बैटरी के डिसटीब्यूटरशिप का काम करते हैं। दिल्ली से औरंगाबाद के लिए अपनी कार से ही हम तीन दोस्त निकले थे। पुसौली पेट्रोल पंप के पास एनएच 2 पर जब गाड़ी की लाइट ऑन करने के लिए स्विच दबाया तभी तेज आवाज होकर एक चिंगारी निकली और फिर गाड़ी में धुआं भरने लगा। गाड़ी से हम तीनो लोग निकल गये लेकिन गाड़ी में जरूरी कागजात और पैसे रह गये थे। उसको निकालने के दौरान हम थोड़ा आग में झुलस गये थे, बाकी दोनों लोग सुरक्षित हैं। अब कितने पैसे निकल पाये हैं या सभी जल गए हैं इसकी जानकारी अभी मुझे नहीं मिल पायी है।
वहीं मौके पर पहुंचे कुदरा थाना के एएसआई निर्मल सिंह बताते हैं कि एक कार में आग लगने की सूचना मिलने पर हम लोग कुदरा थाने में मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम को लेकर पहुंचे थे। कार बहुत तेजी से जल रही थी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, कोई हताहत नहीं है। कुछ पैसा, कागजात जलने की बात सामने आ रही है।