नालंदा| ऋषिकेश कुमार| नालंदा जिले में एनडीए गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परवलपुर बाजार में नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला फूंका। पुतला फूंकने के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता धनंजय कुमार ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से नालंदा के सांसद को रूबरू कराया तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने इस तरह से व्यवहार किया जैसे यह दूसरे गठबंधन के सांसद हैं और यह बात बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुभ गयी।
यही कारण कार्यकर्ताओं ने यह ठान लिया है कि सांसद का विरोध हम लोग करते रहेंगे। अगर सांसद का यही रवैया रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में परवलपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा जितने भी भाजपा डोमिनेटेड बूथ व अन्य बूथों पर पूरे दमखम के साथ विरोध करने का काम करेंगे। इसका परिणाम चाहे जो भी हो।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू सांसद ने कार्यकर्ताओं को भटकाने की बात कही। अगर कार्यकर्ता भटक जायेंगे तो चुनाव कैसे जीता जायेगा, इसलिए हम लोग सांसद कौशल कुमार के खिलाफ काम करेंगे। चाहे हम लोग को एनडीए से बाहर का रास्ता क्यों न दिखाया जाये। ऐसे सांसद को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे। हम लोगो ने चुनाव के वक्त एड़ी चोटी करके रात दिन मेहनत कर इनको सांसद बनाने का काम किया है लेकिन जब समस्याओं से रूबरू कराने की बात आती है तो सांसद के द्वारा हम लोगो को उपेक्षित किया जाता है।