दानापुर |पंकज राज| युवा जनता दल सेक्युलर की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की समस्या पर आयोजित राज्यस्तरीय बैठक और परिचर्चा में वक्ताओं ने एकमत से कहा कि जो सरकार युवाओं की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील है, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। केन्द्र एवं राज्य की सरकार ने युवाओं के साथ मजाक किया है।
पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी युवा दुसरे प्रदेश में रोजगार के लिए भटकते हैं और दुसरे प्रदेश के लोग बिहारियों को दोयम दर्जे का नागरिक समझते हैं।
हमारे यहां के लोगों की इस स्थिति का जिम्मेवार निश्चित रुप से सत्ता का सुख भोगनेवाली केन्द्र एवं राज्य की एनडीए सरकार है। अब समय आ गया है कि ऐसी सरकार को युवा इस बार बदल दें।
इस मौके पर युवा जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष हलधरकांत मिश्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री देवगौडा लोगों को जोडने में विश्वास करते हैं, जबकि मौजूदा एनडीए सरकार जाति, धर्म, संप्रदाय के आधार पर बांटकर शासन चला रही है। यह अनुचित है।
युवा जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय बैठक में पंचायत, प्रखंड, जिला एवं प्रदेश कार्यसमिति के करीब 400 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और आनेवाले चुनाव में हर हाल में इस सरकार को हटाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिन्देश्वरी सिंह भी मौजूद थे।