आर्यन सिंह राजपूत, सीवान/जीरादेई| जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के ठेपहा पंचायत के ग्राम मुइया में वार्ड नं 14 में सरपंच पति कमल कुमार साह के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। जहाँ स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीणों के सहयोग से लगभग साढ़े 5 काठा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
आमसभा में ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि कलिंदर सिंह व वार्ड रमेश सिंह से पूरे जमीन की घेराबंदी कर, सामूहिक चौतरे, सामूहिक भवन व वहां स्थित कुआं की साफ सफाई कर ऊचां चौतरा बनवाने का प्रस्ताव रखा।
मुखीया प्रतिनिधि व समाज सेवी कलिंदर सिंह ने बताया कि वार्ड नं 14 में अधिकांश जनसंख्या पिछड़े जाती की है। जहाँ सामुदायिक भवन और चौतरा नही होने से यहाँ के लोगो को बहुत परेशानी होती है। शादी विवाह से लेकर कोई भी सामुहिक कार्य करने में लोगो को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
इसलिये आम सभा का आयोजन कर, ग्रामीणो द्वारा आम गैरमजरूआ जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया कि उस जगह पर कोई सामूहिक कार्य हो।
आम सभा मे आयोजीत ग्रामीणों में, नंदलाल यादव, परमेश्वर मिस्र, चंदेश्वर चौहान, दिनेश चौहान, नंदलाल चौहान, जयप्रकाश चौहान, जुगेसर चौहान, बंशी चौहान, शिव प्रसाद चौहान आदि ग्रमीण उपस्थित रहे।