बिजनौर। ज़हीर अहमद: बिजनौर में आज दो अलग अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल बिजनौर ज़िले में देर रात दो अलग अलग सड़क हादसों में पांच लोगो को दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा धामपुर थाना क्षेत्र के नगीना रोड पर उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी जिसमे कार सवार दो लोगो पंकज और सुमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक मामा भांजे बताये जा रहे है।
वहीं दूसरा हादसा बिजनौर के शिवाला कला थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड पर उस वक्त हुआ जब एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। जिससे तीनो राहुल, हेमन्त और निशांत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनो मृतक फीना के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रक को कब्ज़े में लेकर फरार ट्रक ड्राइवर को तलाश में जुट गई।