वाराणासी। उमेश सिंह: उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों द्वारा मांगों को लेकर 5 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। छात्रों द्वारा यह मांग की जा रही है कि अपराधों में संलिप्त अपराधिक प्रवृत्ति के सचिव को उनके पद से हटाया जाए और स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं की समय सारणी घोषित कर दी गई है।
जिससे दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ेगा। छात्रावास को खोलने एवं उदय प्रताप कॉलेज के सचिव को उनके पद से हटाने के संबंध में छात्रों ने प्राचार्य एवं एडीएम सिटी तथा बीते दिनों वाराणसी आए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भी लिखित ज्ञापन सौपा।
तत्पश्चात आज कॉलेज के छात्रों का अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहा जिस के बाद राज्य के स्टांप एवं पंजीयन,शुल्क मंत्री रविंद्र जयसवाल ने मिलकर छात्रों को आश्वासन दिया मगर मंत्री जी का मान मनुअल भी काम ना आया आज छात्रों ने धरना देते हुए काले प्रशासन के खिलाफ उग्र नारेबाजी की वही कालेज प्रशासन का पुतला फूंका।