Share Market : सेंसेक्स 839 अंकों की भारी गिरावट के साथ 38,628.29 पर हुआ बंद


हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई थी, लेकिन भारत-चीन सीमा पर फिर झड़प की खबरों के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आ गई. रिलायंस द्वारा फ्यूचर ग्रुप को खरीदे जाने के ऐलान के बाद फ्यूचर रिटेल के शेयर आज 20 फीसदी की उछाल के साथ खुले. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 839 अंकों की भारी गिरावट के साथ 38,628.29 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सुबह 130 अंकों की तेजी के साथ 11,777.55 पर खुला था. निफ्टी 260.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,387.50 पर बंद हुआ. ओएनजीसी और टीसीएस के अलावा सेंसेक्स के बाकी सभी शेयरों में गिरावट देखी गई.

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स की शुरुआत 421 अंकों की तेजी के साथ 39,888.15 पर हुई थी. लेकिन 11 बजे के बाद जैसे ही सीमा पर तनाव की खबरें आईं, सेंसेक्स में गिरावट आने लगी. दोपहर 1.41 बजे तक सेंसेक्स 750 अंकों की गिरावट के साथ 38,717 पर पहुंच गया.

फ्यूचर रिटेल में आई तेजी

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को ऐलान किया था कि वह फ्यूचर समूह का खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक और वेयरहाउस कारोबार 24,713 रुपये में खरीद रही है. इसके बाद आज जब बाजार खुला तो फ्यूचर ग्रुप के शेयर उछल गये. फ्यूचर रिटेल का शेयर 20 फीसदी उछलकर 162.30 पर खुला और इसमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया.

बाजार में आई थी तेजी

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में जारी रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 39,579.58 अंक के उच्चस्तर तक गया. अंत में यह 353.84 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,467.31 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.35 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,647.60 अंक पर बंद हुआ.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *