वाराणसी। उमेश सिंह: खबर है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जहां आज सुबह राजघाट स्थित शास्त्री ब्रिज पर अज्ञात कारणों से मालवाहक गाड़ी में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आग लगने से मालवाहक गाड़ी जलकर राख हो गया।
धू-धू कर जलती मालवाहक गाड़ी को देखकर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जिसको देखते हुए स्थानीय नागरिक ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगीं। वही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंचकर आवागमन को ठीक करनें में लगी।
खबर लिखे जाने तक गाड़ी में किन कारणों से आग लगी इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों की माने तो गाड़ी में आग शार्ट सर्किट के वजह से लगा है। मामला संदिग्ध होने के कारण प्रशासन मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।