Coronavirus Update – भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 79,000 नए मामले


कोरोना वायरस ने भारत में आतंक मचा के रखा है। देश में शनिवार को लगभग 79,000 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले 35 लाख पार कर गए हैं। पिछले एक हफ्ते में भारत में कोरोना केस में बढ़ोतरी और भी तेज हुई है।

देश में पिछले 7 दिनों में 4,96,070 मामले सामने आए हैं। इस तरह से पिछले 7 दिनों में औसत 70,867 केस सामने आए हैं। यह दुनिया में सात दिनों की अवधि के दौरान दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है, जो जुलाई के उत्तरार्ध में यूएस की सबसे खराब स्पाइक्स से अधिक है। किसी एक प्रदेश की बात करें तो शनिवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 16,867 मामले सामने आए हैं। यह 26 अगस्त को दर्ज किए गए राज्य के पिछले 14,888 से अधिक है।

अन्य राज्यों के साथ भी कुछ ऐसा ही है। आंध्र प्रदेश (10,548, लगातार चौथे दिन 10 हजार से अधिक), कर्नाटक (8,324, पिछले पांच दिनों में 8 हजार से अधिक), तमिलनाडु (6,352) और उत्तर प्रदेश (5,684) में सबसे अधिक मामले सामने आए। तमिलनाडु में 29 जुलाई के बाद पहली बार पॉजिटिव केस 6,000 को पार दर्ज किए गए। हाल के दिनों में बढ़ते मामलों के साथ सक्रिय मामलों के पूल में तेजी देखी गई है। पिछले चार दिनों में सक्रिय मामलों में लगभग 49,000 की वृद्धि हुई है, जो कुल 7,66,226 है।

खौफ के बीच पॉजिटिव बात
राज्य सरकारों के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को रिकवरी 64,681 रही। इस तरह, कोविड-19 महामारी से अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 27,06,861 हो गई है। वायरस से शनिवार को 945 मौतें दर्ज की गई थी, जो पांच दिनों में पहली बार 1,000 से नीचे रही। महाराष्ट्र में 16,867 केस सामने आए, जिसने 26 अगस्त को दर्ज किए गए 14,888 मामलों को पीछे छोड़ दिया। यही नहीं, प्रदेश में लगातार तीसरे दिन राज्य ने 300 (328) से अधिक मौतें हुईं। यहां अब तक कुल 24,103 मौतें दर्ज की गई। तमिलनाडु में 87 मौतें हुईं।

सबसे अधिक केस
राज्य के स्वास्थ विभाग के मुताबिक, पिछले 25 घंटे में 16,867 नए केस के साथ कुल मरीजों की संख्या अब 7,64,281 हो गई है। एक दिन में 328 मरीजों की मौत भी हुई है। अभी तक राज्य में कोरोना के कुल 24,103 मरीजों की जान जा चुकी है। शनिवार को 11,541 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अब अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। महाराष्ट्र में अभी तक कुल 5,54,711 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या 1,85,131 बची है। राजधानी मुंबई में दिन में संक्रमण के 1,432 नए मामले सामने आए और 31 मरीजों की मौत हो गई

दिल्ली में कोरोना के मामले
दिल्ली में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1,954 नए मामले आए हैं और संक्रमण दर भी बढ़कर 8.88 हो गई है। संक्रमण दर में बीते एक दिन में एक फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं एक्टिव केस भी अब 14 हजार से ज्यादा हो गए हैं। एक्टिव केस का प्रतिशत बढ़कर 8.19 हो गया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,449 मरीज ठीक हुए हैं और इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई है।

हरियाणा में रोज बढ़ रहे हैं मरीज
हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। एक सप्ताह पहले 22 अगस्त को 53,290 केस थे, वहीं शनिवार की शाम तक 60,596 केस हो गए। एक हजार से ज्यादा केस रोजाना आ रहे हैं। प्रदेश में 82.04 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ अब तक 49,710 मरीज ठीक होकर अपने अपने घरों को जा चुके हैं। हालांकि, हरियाणा में करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी के बात ये है कि नूंह में जहां शुरू में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिले थे, वह अब सबसे अच्छी हालत में है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *