उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार स्थित साड़ी की एक दुकान में भीषण आग लग गई आग की सूचना पर व्यापारियो में हड़कम्प मच गया वहीं आनन फानन में फ़ायर बिर्गेड को दी गई सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया व्यापारी थाना चौक कोतवाली क्षेत्र निवासी वीरपाल सिंह की गुदड़ी बाजार में कृष्णा साड़ी सेंटर के नाम से दुकान है। जहाँ आज बुधवार तड़के दुकान में किसी तरह अचानक आग लग गई जहाँ स्थानीय लोगो ने बन्द दुकान से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना व्यापारी व दमकल विभाग को दी। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली दमकल की गाड़िया लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार कर काफी मशक्कत के बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। वहीं घटना से अन्य व्यपारियो में भी हड़कम्प मच गया व्यापारी वीरपाल ने बताया कि वो सुबह दुकान से जीएसटी से सम्बंधित कागजात निकालने आये थे। जाते जाते उन्होंने विधुत उपकरणों व दुकान को बन्द किया और अपने सीए से मिलने चले गए कुछ समय बात इत्तला मिली कि दुकान में आग लग गई है। व्यापारी का कहना है कि 60 से 65 लाख का सामना दुकान में भरा था जो कि जलकर स्वाहा हो गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली ने बताया कि व्यापारी का काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है तथा आग से हुई क्षति के आंकलन के लिए व्यापारी से खरीद आदि की रसीदे व अन्य कागजात मांगे गए है।