झांसी – शादी का शौक और पुलिस की बर्दी का रौब क्या क्या नही कराता इसकी बानगी देखते ही बनती है, झाँसी मंडल के सोनागिरी स्टेशन पर पुलिस को उस समय लेने के देने पड़ गये जब एक पुलिस के सिपाही से एक नकली सिपाही उलझ गया, जीआरपी का असली सिपाही जब उसको थाने लेकर आया तब असलियत खुली, पुलिस की बर्दी में थाने में आरोपी बनकर खड़ा यह सिपाही पुलिस का नकली सिपाही है, लोगो पर रौब ग़ालिब करने के लिए और अच्छी जगह शादी हो जाये उसके लिए पुष्पेंद्र अहिरवार ने यह रास्ता चुना, पुष्पेंद्र जीआरपी पुलिस की बर्दी पहन कर स्टेशनो पर घूमता था और आने जाने बाले यात्रियों पर रॉब ग़ालिब करता था, पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह एक अच्छे घर मे अपनी शादी करना चाहते था, उसकी शादी अच्छे घर मे हो जाये इसलिए उसने पुलिस की बर्दी पहन कर घूमने का निर्णय लिया और अपने गांव में सभी लोगो को बता दिया कि उसकी नौकरी जीआरपी में लग गयी है, लेकिन उसकी यह योजना उस समय फैल हो गयी जब उसका सामना असली पुलिस से हो गया।