आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है. सिर्फ भारत में ही इस वैश्विक महामारी ने अब तक 31.6 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. देश में 58,390 मरीज अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. सभी को कोरोना वैक्सीन के आने का बेसब्री से इंतजार है. इन भयावह आंकड़ों के बीच रूस से अच्छी खबर आई है. मिली खबर के मुताबिक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन का इजाद करने वाले रूस ने अपनी वैक्सीन स्पूतनिक को लेकर मोदी सरकार से संपर्क साधा है.
मिली जानकारी के मुताबिक रूस ने अपनी वैक्सीन स्पूतनिक 5 के बारे में विस्तृत भारत के साथ साझा कर रहा है. भारत में रूसी राजदूत निकोलॉय कुदाशेव ने बायो टेक्निकल विभाग और भारतीय आयुर्विज्ञान अनसंधान परिषद् से संपर्क किया है. रूसी राजदूत ने भारत सरकार के प्रिसिंपल साइंटिफिक एडवाइजर के विजय राघवन, बायो टेक्निकल विभाग के सचिव रानु स्वरूप और आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ0 बलराम भार्गव से संपर्क किया है. रूसी राजदूत ने वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां और डेटा इन हितधारकों से साझा किया है.