शस्त्र फैक्ट्री के साथ एक अभियुक्त को भी किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के अनुसार चलाए जा रहे क्लीन यूपी के तहत अवैध असलहों एवं फर्जी शस्त्र लाइसेंस में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी व क्राइम कंट्रोल करनें व अपराध और अपराधियों के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत आज खुटार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।जहाँ खुटार थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस ने छापा मार कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी तादाद में बने और अधबने असलहों के साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
थाना खुटार पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने गाँव नवदिया दरूदग्रा निवासी दन्ने उर्फ़ नन्हें को मौके से गिरफ्तार कर लिया जहाँ दन्ने उर्फ़ नन्हें की निशानदेही पर पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने और अधबने अश्लाह व अश्लाह बनाने के उपकरण भी मौके से बरामद कर लिए वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह काफी समय से अवैध अश्लाह बनाने का कार्य कर रहा है। जहाँ पूर्व में इसके गिरोह में 4 लोग रईस, नत्थू शकील थे जिसमें जिसमे शकील की मृत्यु हो चुकी है। अभियुक्त ने यह भी बताया उसने शकील से ही अश्लाह बनाने की कला सीखी थी रईस और नत्थू अश्लाह को बेचने का काम करते है। उसने यह भी बताया कि एक तमंचा बनाने में 500 की लागत आती है और आसानी से 1500 में बिक जाता है। मुनाफे की रकम को आपस में बाट लेते थे अश्लाह बनाने का सामान समान शकील लाकर देता है परंतु अब शकील दुनियां में नही है। इसलिए जो बचा हुआ समान पड़ा था उसी से तमंचे बनाकर बेच रहा था फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस की कार्यशैली की आम जनता सराहना कर रही है।