पुलिस के लिए चोर की खुली चुनौती क्षेत्राधिकारी कार्यालय से बाइक चोरी, हड़कंप


प्रयागराज (सोराव) l चौराहों, बाजारों व गांव के अलावा अब कार्यालयों से भी मोटरसाइकिल चोरी कर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं l ऐसा ही मामला प्रयागराज के सोराव थाने से है जहां क्षेत्राधिकारी कार्यालय में मुकदमा से जुड़े बयान दर्ज कराने आए नवाबगंज निवासी संदीप बयान दर्ज कराने कार्यालय में चला गया l जब वापस आया तो बाइक ना देख होश उड़ गया l बाइक चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *