हरदोई। हरपालपुर कस्बे में संचालित खाद की दुकान राजवीर खाद भंडार पर उप जिला अधिकारी सवायजपुर मनोज कुमार सागर ने किया औचक निरीक्षण, जिसमें राजवीर खाद भंडार के कांटा बाट आदि जप्त कर लिया गया है। वहीं 65 बोरी यूरिया भी कालाबाजारी की पकड़ी है। मौके पर हरपालपुर थाना प्रभारी को बुलाकर एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश।
एसडीएम हरपालपुर की राजकीय कृषि बीज भंडार पर भी पहुंचे, वहां अनुपस्थित मिले स्टोर इंचार्ज अशोक कुमार समेत कई कर्मचारियों पर भी उप जिलाधिकारी सवायजपुर ने फोन पर लगाई फटकार।