रिपोर्ट- नईम खान
दिल्ली हाइवे 24 स्थित टीएमयू कोविड् 19 हॉस्पिटल में देर रात भर्ती कराई गई एक कोरोना संक्रमित महिला ने आज सुबह अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई, ये पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दअरसल घटना आज सुबह आठ बजे के आसपास की है, जब एक महिला अस्पताल की बिल्डिंग के पिछले हिस्से में लगी खिड़की से बाहर आकर भागने के प्रयास में दूसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गई. जिसके बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया. महिला की पहचान कविता मूल रूप से बिलारी क्षेत्र की रहने वाली के रूप में हुई है. जिसे देर रात ही कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभी तक महिला के गिरने या कूदने का सही कारण बताने के लिए कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नही है. पुलिस के बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मुरादाबाद एसपी ट्रैफिक ने घटना के बारे में जरूर बताया है.