कानपुर। देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामला सामने आया है जिसमे व्यक्ति एक नही बल्कि 3 – 3 महिलाओं से शादी कर ली थी। यह मामला जब पहली पत्नी सुधा देवी के संज्ञान में आया तो वो थाने में इसकी शिकायत कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लगी ।
पीड़िता की माने तो देशराज से उसकी पहली शादी 6 साल पहले हुई थी जिससे के बाद उसकी एक बेटी हुई सुधा की माने तो देशराज बेटी होने के बाद उसको प्रताड़ित किया करता था उसने चोरी से 2 और शादी कर ली। जब इसकी जानकारी सुधा को हुई तो उसने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा देशराज के साथ ही रहने की बात कह रही है।
जबकि देशराज आरोपी उसके साथ नही रहना चाहता हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार व्यक्ति एक ही शादी कर सकता है जब तब उसकी पत्नी से तलाक या उसके ना रहने वो दूसरी शादी ही कर सकता है लेकिन देशराज ने यहां तीनो के साथ धोका कर चुपचाप शादी की है। इस हिसाब से वो आरोपी है हिलहाल पुलिस अभी सभी पक्षो से बात कर मामले में कार्यवाही की बात कह रही है उसके बाद ही कुछ कहने की बात को कह रही है।