इंग्लैंड की प्रशिद्ध क्रिकेटर लौरा मार्श ने लिया सन्यास का फैसला, ट्वीट कर दी अपने फैसले की जानकारी


विश्वेश तिवारी। इंग्लैंड की प्रशिद्ध महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी लौरा मार्श ने क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट, 103 वन-डे और 67 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 33 वर्षीय मार्श ने इस दौरान तीनों फॉर्मेट को मिलाकर पूरे 217 विकेट चटकाए।

इस खबर की पुष्टि लौरा मार्श ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी। ट्वीटर पर इसका आधिकारिक एलान करते हुए लौरा ने लिखा कि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस साल द हंड्रेड प्रतियोगिता को रद होने के बाद मुझे लगता है कि जूते उतारने यानी संन्यास लेने का सही समय है। मैं उन सभी टीमों और संगठनों को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिनके लिए मैंने प्रतिनिधित्व किया है।

आपको बता दें की लौरा मार्श अपने टीम से बाहर होने के बाद पिछले साल दिसंबर में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मगर अब उन्होंने हर तरह की क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। जिसके पीछे प्रमुख कारण द हंड्रेड क्रिकेट लीग का स्थगित होना है। लौरा मार्श क्रिकेट के नए प्रारूप में खेलने की तैयारी में थीं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *