भारत और नेपाल के बीच जारी सीमा विवाद के बीच दोनों देशों के बीच विदेश मंत्रालय स्तर की बातचीत होगी. दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारी 17 अगस्त को नेपाल की राजधानी काठमांडू में बात करेंगे. नेपाल की तरफ से विदेश सचिव शंकर दास बैरागी, जबकि भारत की ओर से नेपाल में भारत के राजदूत विनय क्वाटरा बात करेंगे.
हालांकि, दोनों देशों के बीच विदेश मंत्रालय स्तर की इस बातचीत को नियमित अंतराल पर आर्थिक और विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर नियमित अंतराल पर होने वाली द्विपक्षीय वार्ता बताया जा रहा है. ऐसा साल 2016 से ही होता आया है. लेकिन नेपाल सरकार के उच्च पदस्थ से जानकारी मिली कि दोनों देश वार्ता के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए बात कर रहे थे.