वाराणसी। उमेश सिंह: लॉक डाउन के बाद एक ओर जहां सरकार ने होटलों को खोलने के आदेश दिए, वहीं दूसरी ओर वाराणसी के चर्चित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल ने होटल को प्रशासन की अनुमति के बावजूद अभी तक ताला बंद कर रखा है।
बंद होने की वजह से कर्मचारियों में तंग हालात भूखमरी के कागार पर पहुंचने के कारण होटल के कर्मचारियों ने प्रबंधक के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन जारी कर रखा है।
होटल कर्मचारियों ने कहा कि प्रबंधक ने होटल को बंद कर हम लोगों को भुखमरी के कगार पर ला दिया है। जबकि सरकार के द्वारा 8 जून से होटलों को खोलने का आदेश आ चुका है। वहीं दूसरी और होटल प्रबंधक ने कहा कि होटल में नियमित कर्मचारियों की संख्या लगभग डेढ़ सौ के करीब है, मगर होटल प्रबंधक के द्वारा 50 लोगों के ही नियमित होने की बात की जाती है। होटल बंद होने से हम लोगों की भुखमरी के हालात पैदा हो चुके हैं।