बाराबंकी। अर्जुन सिंह: बाराबंकी के मसौली इलाके के शहाबपुर गांव में अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की वर्षों पुरानी प्रतिमा को खण्डित करने की घटना से इलाके में तनाव फैल गया। बाबा साहेब के आक्रोशित अनुयायियों ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को देते हुए प्रतिमा तोड़ने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी और बाबा साहेब की नयी प्रतिमा लगाने की मांग की।
लेकिन मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष मसौली ने नयी प्रतिमा लगवाने की जगह खंडित प्रतिमा के टुकड़ों को जोड़ कर दोबारा लगवा दिया। थानाध्यक्ष की इस हरकत पर पहले से आक्रोशित बाबा साहेब के अनुयायियों का गुस्सा और भड़क गया और थानाध्यक्ष की इस हरकत को बाबा साहेब का अपमान बताते हुए सैकड़ो की तादाद में जिला मुख्यालय पहुँच गए।
बाबा साहेब के अनुयायियों ने डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के बैनर तले जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर थानाध्यक्ष मसौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है ।