दिल्ली। राम नगरी अयोध्या में शिलान्यास को लेकर राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी संजय सिंह ने बोला बीजेपी पर हमला। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बीजेपी पर हमला बोलने के साथ साथ राष्ट्रपति, एवं केशव प्रसाद मोर्या को लेकर भी उन्होने हमला बोला।
दिल्ली से चलकर सुलतानपुर पहुंचे अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुये कहा बीजेपी सरकार दलित विरोधी है। दलितों को गुमराह कर रही है। देश के उच्च पद पर आशीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविद, यू0 के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या को क्यो नही बुलाया गया शिलान्यास कार्यक्रम में। इससे जग जाहिर हो गया दलित विरोधी बीजेपी सरकार का क्या ऐजेन्डा है। बीजेपी कर रही दलितों के सम्मान पर आघात।
मीडिया के सवाल जवाव पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोला की देश में चहु ओर फैला अराजकता का माहौल नही सम्भाल पा रही बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था। यहां तक की देश का चौथा स्तम्भ भी इनसे अछुता नही रहा। कई जिलो में पत्रकारो पर हो रहे प्राण घातक हमले से बेखबर है बीजेपी सरकार।