बहराइच। राजेश कुमार चौहान: आज थाना मटेरा के ग्राम भलुहा भकुरहा में राजू उर्फ राकेश पुत्र जय बहादुर चौहान को उनके गांव के ही लव कुमार पुत्र स्व0 स्वामीनाथ सिंह व रोहित पुत्र लव कुमार सिंह के द्वारा अपने लाइसेंसी असलहे (दो नाली बन्दूक) से फायर कर घायल कर दिया गया। घायल राजू उर्फ राकेश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों के बीच में भूमि संबंधी विवाद है। आज सुबह राजू उर्फ राकेश पुत्र स्व0 जय बहादुर चौहान शौच के लिए निकला था कि सुबह करीब 6 बजे विपक्षियों द्वारा फायर कर घायल कर दिया गया।
प्रकरण में थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 112 /2020 धारा 323, 504, 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी लव कुमार पुत्र स्व0 स्वामीनाथ को हिरासत पुलिस लिया गया है व घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहा(दो नाली बन्दूक) को भी बरामद किया गया है।