लखीमपुर खीरी। संजय गुप्ता: लखीमपुर खीरी सिंगाही के मोतीपुर गांव के समीप बह रही जौरहा नदी में मिला महिला का शव मौके पर मौजूद लोगों ने शव को बाहर निकाला देखने वालों की लगी भीड़।
आपको बता दें सिंगाही थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव के समीप बह रही जौरहा नदी में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
वही महिला की पहचान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी गढ़ मजरा रहीम पुरवा निवासी चंद्रपाल पत्नी संगीता बताई जा रही है। फिलहाल घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को दे दी है।