खबर चंदौली के नियमताबाद थाना क्षेत्र के सिंघीताली गांव से है। जहां जलनिकासी का समुचित बंदोबस्त न होने के कारण वहां रहने वाले लोग नाली के पानी में आने जाने को मजबूर हैं।
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में ही जमकर प्रदर्शन किया। तथा ग्राम प्रधान के विरोध में हो हल्ला मचाया। जानकारी के अनुसार नियमताबाद ब्लाक का सिंघीताली गाँव NH2 से सटा हुआ है।
जहाँ की जनसंख्या आठ हजार से अधिक है। लेकिन आज तक मुख्य मार्ग के जलनिकासी का कोई प्रबंध न होने के कारण आज भी वहां के ग्रामीण नरकीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं। बरसात के ये चार महीने गाँव वाले इसी स्थिति में जीते है।