बाराबंकी। अर्जुन सिंह: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यो की पुलिस के लिए बीते कई सालों से चुनौती बना लखनऊ के चौक एरिया निवासी एक लाख का ईनामी बदमाश कमल किशोर उर्फ टिंकू कपाला बाराबंकी के सतरिख इलाके में बीती रात एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है । मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस को दो पिस्टले और काफी तादाद में खोखे और जिन्दा कारतूस मिले है ।
पुलिस के मुताबिक टिंकू कपाला के ऊपर यूपी समेत कई राज्यों में हत्या, लूट और डकैती के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे । बीते वर्ष 2019 में राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में दिन दहाड़े ज्वेलरी शोरूम में दो लोगो की हत्या कर लूट की दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस ने टिंकू कपाला के ऊपर एक लाख का ईनाम घोषित किया था और तब से ही यूपी एसटीएफ समेत क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीमें उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी लेकिन बेहद शातिर किस्म का ये बदमाश लगातार पुलिस को चकमा दे कर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था ।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक परमेश शुक्ल और बाराबंकी के पुलिस कप्तान डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को एसटीएफ को टिंकू कपाला द्वारा बाराबंकी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का इनपुट मिला था उसी इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम बाराबंकी के सतरिख इलाके में घेराबन्दी कर टिंकू कपाला की तलाश कर रही थी । इसी दौरान बाइक सवार टिंकू कपाला और उसके एक अन्य साथी के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हो गयी और मुठभेड़ के दौरान सीने में पुलिस की गोली लगने से टिंकू कपाला घायल होकर गिर पड़ा जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया । बुरी तरह जख्मी टिंकू कपाला को स्थानीय पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद पुलिस ने टिंकू कपाला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।