सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ी, मकर संक्रांति के दिन सहकारिता विभाग के एम.डी.कुलश्रेष्ठ ने खोला कार्यालय
कार्यालय मकर संक्रांति के दिन सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया,एलडीबी बैंक के एमडी ने अवकाश रदद किया
सहकारिता मंत्री अपने अफसरों को योगी विरोधी पढ़ाते हैं या फिर सरकारी भाषाओं की…

संजय श्रीवास्तव
Sahkarita news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के दिन अवकाश घोषित कर रखी थी लेकिन सहकारिता विभाग के एमडी ने उनके आदेश की धज्जियां उड़ाते हुये छुटटी रद्द कर दी। अवकाश के दिन श्री कुलश्रेष्ठï ने कार्यालय खोलने का निर्देश दिया औैर कर्मचारियों को हिदायत भी दी कि जो नहीं आयेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एक तरफ मुख्यमंत्री का आदेश तो दूसरी तरफ हनकदार एमडी कुलश्रेष्ठ की वार्निंग,कर्मचारी सकते में थे। लेकिन मन मारकर कर्मचारियों को आना पड़ा क्योंकि सभी जानते थे उनकी बात मुख्यमंत्री तक तो किसी सूरत में नहीं पहुंचेगी लेकिन एमडी तप गया तो नौकरी करना आफत कर देंगे। यही हुआ अवकाश के दिन कार्यालय में काम हुआ। दबी जुबान से कर्मचारियों ने कहा कि एमडी ने साबित कर दिया कि वो मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री से बढ़कर है…। सीधी बात करें तो ये बात सहकारिता मंत्री को सोचनी चाहिये कि आखिर वे अपने अधिकारियों को कौन सा पाठ पढ़ा रहे हैं कि ये लोग मुख्यमंत्री के आदेश को ही रद्दी की टोकरी में फेंक दे रहे हैं।

बता दें कि मकर संक्रांति का पर्व पूदे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और खासकर गोरखपुर के गोरखधाम मंदिर में होने वाले खिचड़ी भोज की भव्यता अदभुत दिखती है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां जाकर पूजा-अर्चन कर प्रसाद में खिचड़ी ग्रहण करते हैं। मान्यता है कि गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद से ही वहां प्रसाद के रुप में खिचड़ी का वितरण सालों से होता चला आ रहा है। लेकिन भाजपा की सरकार में लगता है सहकारी समितियों के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और एलडीबी बैंक के प्रबंध निदेशक का ओहदा सरकार से भी बड़ा हो गया है। मकर संक्रांति पर सरकार ने 15 जनवरी को अवकाश घोषित कर रखी है और एलडीबी बैंक के प्रबंध निदेशक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी है। श्री कुलश्रेष्ठï ने 13 जनवरी 2026 को पत्र जारी कर समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बैंक के 323 शाखाओं के शाखा प्रतिनिधियों, प्रबंध कमेटी के सदस्यों एवं सभापति उपसभापति एवं अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया हैजिसके संबंध में आवश्यक निर्देश बैंक परिपत्रांक 18 दिसंबर 2025 को जारी किया जा चुका है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त कार्यक्रम समय पर ही सम्पन्न कराया जाना है। 15 जनवरी 2026 को सुबह नौ बजे से दो बजे तक अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जाना है। इसलिये 15 जनवरी को सुबह 10 से दो बजे तक निर्धारित निर्वाचन स्थल पर कर्मचारियों को आना है। बात जो भी हो,एमडी श्री कुलश्रेष्ठï को जब मालूम चला कि मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है तो मतदाता सूची की तिथि एक दिन आगे बढ़ा सकते थे लेकिन नहीं…। कुर्सी का नशा और अहं ने कुलश्रेष्ठï से मुख्यमंत्री के आदेश को ही नकार दिया। खैर,ये तो सहकारिता मंत्री ही जानें कि वे अपने अफसरों को योगी विरोधी पाठ पढ़ाते हैं या फिर सरकारी भाषाओं की…