अभिनेता अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा दो नयी फिल्म ‘मैं हूं राजपूत’,’मार्डन बहू’ के शुभारंभ की घोषणा हुई


अभिनेता अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा अभिनीत दो फिल्म “मेरा गाँव” व “नकाब” का भव्य प्रीमियर लखनऊ मे संपन्न हुआ

– दो नयी फिल्मों के शुभारंभ की घोषणा भी हुई

Akhilesh srivastava movi: लखनऊ में 11 जनवरी को फिल्म ‘मेरा गाँव’ व शार्ट फिल्म ‘नकाब’ का भव्य प्रीमियर अलग- अलग स्थानों पर संपन्न हुआ। दोनों ही फिल्म सामाजिक समस्याओं पर आधारित है । फिल्म के प्रीमियर पर कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की । तथा की गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।

मेरा गाँव, फिल्म को प्रतिभावान डायरेक्टर रतन शर्मा ने निर्देशित किया है , दुर्गेश सिंह जी, मेन लीड में हैं , अन्य मुख्य अभिनेता अखिलेश श्रीवास्तव, रघुनाथ जी व लाल मोहम्मद , मुख्य अभिनेत्री उज्ज्वला, कांसिका वअन्जू रस्तोगी । इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी  दुर्गेश सिंह जी ही हैं । फिल्म के गीतों को प्रशान्त साहू व श्वेता साहू ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है, प्रीमियर के कार्यक्रम में विशेष रुप से दीपक त्रिपाठी व विशाल ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रही । फिल्म गाँव की समस्याओं पर जबरदस्त प्रहार करती है ।

नकाब, शार्ट फिल्म को टैलेंटेड डायरेक्टर सन्तोष श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है, इसके प्रोड्यूसर गिरिराज श्रीवास्तव हैं , इसमें मुख्य भूमिका में अखिलेश श्रीवास्तव, शौरभ, अमरेश, प्रज्ञा, अंजू रस्तोगी व अन्य। यह शार्ट फिल्म शहरों मे पहचान बदल कर धोखा देने की समस्याओं को उजागर करती है । दोनों ही फिल्मों की दर्शकों ने खूब सराहना की । दोनों ही फिल्म दर्शक यूट्यूब पर देख सकते हैं । प्रीमियर में ही दो नयी फिल्म “मैं हूं राजपूत”, व “मार्डन बहू” के शुभारंभ की घोषणा भी हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *