Sanjay prasad news : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और जिम्मेदार अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को समय-समय पर प्रमोशन का लाभ भी मिल रहा है। इसी क्रम में सोमवार का दिन यूपी की ब्यूरोक्रेसी के लिए बेहद अहम रहा है। कई आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिल गया है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले आईएएस संजय प्रसाद का नाम भी शामिल है।

दरअसल 5 आईएएस अधिकारियों को पद का प्रमोशन का लाभ मिला है। इसमें डॉ. आशीष कुमार गोयल, संजय प्रसाद, अमृत अभिजात, आर रमेश कुमार और मुकेश कुमार मेश्राम का नाम शामिल है। प्रमोशन पाने वाले सभी आईएएस अधिकारी 1995 बैच के यूपी कैडर के आईएएस है। इन सभी आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
पत्र के जरिये बताया गया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियत वेतनमान 2,25,000 रुपये (सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत संशोधित पे-मैट्रिक्स लेवल-17) में प्रोन्नत करते हुए अपर मुख्य सचिव का पदनाम प्रदान कर दिया गया है।
इसके अलावा तीन अन्य आईएएस अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। इसमें भुवनेश कुमार, मृत्युंजय कुमार नारायण और संतोष कुमार यादव का नाम शामिल है। ये सभी अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है। वहीं ये प्रोन्नति शासन की प्रशासनिक व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ व प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।