बिजनौर जिले में जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना के प्रयास से मृतक होमगार्डं के परिवार को एक्सिस बैंक से मिले 38 लाख रुपए।
कमांडेंट केप्रयास को सलाम : वेदपाल चपराना ने मृतक होमगार्ड के घर में खुशियां लायी…मिला 38 लाख रुपये
एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने परिजनों को सौंपा 30 लाख का चेक,बच्चों के शिक्षा के लिये दिये 8 लाख रुपये
Bagpat news:अधिकारी की सोच अच्छी हो तो उस विभाग में निचले स्तर के कर्मचारी खुशहाल रहते हैं। हालांकि होमगार्ड विभाग में होता इसका उलट है लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी हैं जिनकी सकारात्मक सोच की वजह से सैल्यूट करने का मन करता है…। बिजनौर के जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने आज एक मृतक होमगार्ड परिवार में खुशियां भर दी। होमगार्ड राजकुमार की एक गाय को ट्रेन से बचाने के चक्कर में मौत हो गयी। उसका एकाउंट एक्सिस बैंक में था इसलिये अधिकारियों ने उसकी पत्नी को 30 लाख का चेक दिया। बच्चे पढ़ रहे हैं,इसलिये उनकी पढ़ाई के लिये 8 लाख रुपये अतिरिक्त दिया। मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत सहित एक्सिस बैंक के अधिकारी मौजूद थे।

बता दें कि जनपद बिजनौर में कंपनी नंबर 6 नजीबाबाद का होमगार्ड राजकुमार 9 अप्रैल को एक गाय को ट्रेन से बचाने के चक्कर में स्वयं चपेट में आ गया था और उसकी मृत्यु हो गई। इस जवान का ड्यूटी भत्ते का बैंक खाता एक्सिस बैंक में था। जिला कमांडेंट होमगार्ड, बिजनौर के सार्थक प्रयास से एक्सिस बैंक द्वारा मृतक होमगार्ड की पत्नी श्रीमती सर्वेश को आज तीस लाख रुपए की धनराशि का चेक जिलाधिकारी, बिजनौर श्रीमती जसजीत कौर द्वारा प्रदान किया गया। उसके दो बच्चों की शिक्षा के लिए भी बैंक द्वारा 8 लाख रुपए की धनराशि दी गई है। इस प्रकार मृतक होमगार्ड की पत्नी को कुल 38 लाख रुपए की धनराशि का चेक उसकी पत्नी को दिया गया।
जिला कमांडेंट होमगार्ड वेदपाल सिंह चपराना ने बताया कि होमगार्ड के परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा व दो बिटिया है। सभी पढ़ाई कर रहे हैं। एक बच्चे को होमगार्ड विभाग में मृतक आश्रित में शीघ्र ही भर्ती भी किया जाएगा। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे।