ब्यूरो, लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। सत्तापक्ष 200 के आंकड़े को भी पार कर गया है। अब तक के नतीजों से साफ है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी एक बार फिर हिट रही। बिहार में विपक्षी महागठबंधन चारों खाने चित हो गई। चाहे आरजेडी हो या कांग्रेस या फिर गठबंधन में शामिल वामदल सभी को करारी शिकस्त मिली है।

बिहार की आवाम ने जिस तरह का जनादेश दिया है उससे बीजेपी जोश से लबरेज है। यही वजह है कि पार्टी जहां पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को सराह रही है। वहीं पार्टी के ही एक दिग्गज नेता ने बीजेपी का अगला टारगेट भी सेट कर दिया है।
बिहार में शानदार प्रदर्शन से बीजेपी में उत्साह
बिहार बीजेपी में पार्टी के प्रदर्शन का उत्साह साफ नजर आ रहा है। यही वजह है कि बिहार बीजेपी ने अपने एक्स पोस्ट पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को जमकर सराहा है। उन्होंने लिखा- ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गईल, बिहार के विकास फिर रिपीट हो गईल’। बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से एक और पोस्ट में पीएम मोदी-नीतीश कुमार की जोड़ी को दो भाई बताया गया है। इसमें लिखा है- ‘दो भाई मोदी–नीतीश की जोड़ी सुपरहिट है! N DA की यह ऐतिहासिक जीत जनता के फैसले और सुशासन की जीत है।’
बिहार में एनडीए को 207 सीटों पर बढ़त
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाली सत्ताधारी एनडीए रूझानों में 207 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसे 95 सीटें जाती दिख रही हैं। दूसरे नंबर जेडीयू है जिसे 84 सीटें मिलती नजर आ रही। एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आर को 19 सीटें, जीतनराम मांझी की हम को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 4 सीटें जा रही हैं।
महागठबंधन को 29 सीटें मिलने के आसार
वहीं आरजेडी-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन को महज 29 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसमें आरजेडी को 24, कांग्रेस को महज 2 सीट मिलती नजर आ रही। सीपीआई-एम को एक, सीपीआई (एमएल)एल को 2 सीटें मिलने के आसार नजर आ रहे। अन्य को 7 सीटों पर बढ़त है। इसमें 6 पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और एक पर मायावती की बीएसपी आगे है। बिहार में बीजेपी के प्रदर्शन पर पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस लगातार चुनाव हारने को लेकर तंज कसा। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि ‘राहुल गांधी! एक और चुनाव, एक और हार! अगर चुनावी निरंतरता के लिए कोई पुरस्कार होता, तो वह सभी पर भारी पड़ते। इस दर पर, असफलताएं भी सोच रही होंगी कि वह उन्हें इतनी विश्वसनीयता से कैसे पा लेते हैं।’
राहुल गांधी को 95वीं चुनावी हार
अमित मालवीय ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 95 हार का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की 95 हार, हालांकि कई लोग उन्हें 9 से 5 बजे तक दोषारोपण करने वाला राजनेता कहेंगे, लेकिन राहुल गांधी दो दशकों में 95 चुनावी हार झेल चुके हैं, जो एक सदी से पांच कम है। क्या भारत की संस्थाओं पर यह हमला इस चांदी के चम्मच वाले उत्तराधिकारी की ध्यान भटकाने की चाल है?
केशव मौर्य ने सेट किया अगला टारगेट
उधर बीजेपी के एक और दिग्गज नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार जीत को जमकर सराहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में जहां बिहार जीत का जिक्र किया वहीं पार्टी का अगला टारगेट भी सेट कर दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मगध जीता, अवध भी जीतेंगे। 2027 में 2017 दोहराएंगे!’