इंसानियत : मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने घायल नौजवान को देख रोकी गाड़ी,सांत्वना की झप्पी दी
ब्यूरो,लखनऊ। होमगार्ड राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति आज सुबह हपने काफिले के साथ रामपुर से बरेली जा रहे थे। रास्ते में उन्हें सड़क पर घायल अवस्था में एक नौजवान दिखा। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवायी और घायल नौजवान के पास जाकर उसका हाल-चाल पूछा और अपनी गाड़ी से बैंडेट,दवा निकाल कर उस नौजवान को लगाया और पानी पिलाया।

थोड़ा स्वस्थ महसूस करने के बाद जब नौजवान ने देखा कि उसे सांत्वना की झप्पी देने वाला कोई और नहीं योगी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति हैं,तो उसने उन्हें धन्यवाद दिया और अपने घर की ओर निकल पड़ा। नि:संदेह,मंत्री धमवीर प्रजापति ने आज इंसानियत की परिभाषा को जिया…। तभी तो कहा जाता है कि इंसानियत अभी जिंदा है…।