भाजपा नेता नीरज गुप्ता ने किसान मंड़ी के किसानों की समस्याओं को पार्षद शैलेन्द्र वर्मा को बताया
भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल की जिला इकाई ने चिनहट द्वितीय वार्ड के पार्षद शैलेन्द्र वर्मा का किया स्वागत
युवा नेता नीरज गुप्ता ने पार्षद को बतायी किसानों की समस्याएं,दो दिनों में सफाई के साथ होगी चौकस व्यवस्था
संवाददाता,लखनऊ। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल की जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल आज जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता की अगुवाई में चिनहट द्वितीय वार्ड के पार्षद शैलेन्द्र वर्मा जी से चिनहट तिराहा स्थित किसान मार्केट सब्जी मंडी पर मिला। नीरज गुप्ता और उनकी टीम के सदस्यों ने पार्षद शैलेन्द्र वर्मा काभव्य स्वागत कर उन्हें लम्बे समय से विकास से वंचित किसान मार्केट में कई कार्यों हेतु एक ज्ञापन सौंपा।

पार्षद शैलेन्द्र वर्मा से भाजपा के तेज तर्रार नेता नीरज गुप्ता ने बताया कि चिनहट तिराहा पर बने किसान मार्केट में आने वाले फुटकर किसानों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर ना तो नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सफाई का काम नहीं होता जिसकी वजह से गंदगी की भरमार लगी है। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से किसानों को पीने के पानी के लिये भटकना पड़ता है।
युवा नेता नीरज गुप्ता की बातों को गंभीरता से पार्षद ने सुना और आश्वासन दिया कि एक दो दिवस में ही मार्केट में नगर निगम सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा और चरणबद्घ तरीके से वांछित सभी कार्य पूर्ण कराये जायेंगे। पार्षद के आश्वासन के बाद वहां मौजूद किसानों ने भाजपा की जयकारा लगाकर पार्षद शैलेन्द्र वर्मा और युवा भाजपा नेता नीरज गुप्ता का जयकारा लगाया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव आशुतोष खरे, जिला उपाध्यक्ष राजा राजपूत, अमन कुमार, जिला संगठन मंत्री अनुराग सिंह समेत किसान बाजार से बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।