इंस्पेक्टर राम नरेश राम ने जिला कार्यालय में बुलाकर होमगार्ड, अवैतनिक अधिकारियों से लिया बयान
आखिर महिला,बच्ची के साथ बैड टच करने वाले होमगार्ड अखिलेश सिंह को क्यों बचाना चाहता है कमांडेंट बृजेश मिश्रा
क्या प्रमोटी कमांडेंट बृजेश मिश्रा का हमराज है होमगार्ड अखिलेश सिंह ?
होमगार्ड के पास इसका कोई राज तो नहीं ?
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। वाराणसी शर्मशार हो रहा है…। वर्दी बदनाम हो रही है…। क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिला और बेटियों को बैड टच करने वालों के खिलाफ कोई सजा निर्धारित नहीं है? यदि कोई पुलिस,होमगार्ड या पीएसी का जवान है तो उसे महिलाओं और बेटियों को बैड टच करने का पूरा अधिकार है ? यदि ऐसा है तो उत्तर प्रदेश में रहने वालों को गर्व के बजाये शर्मिंदगी होनी चाहिये कि वे यूपी के रहने वाले हैं ? ऐसा इसलिये कह रहा हूं कि वाराणसी में एक होमगार्ड द्वारा भीड़-भाड़ वाले इलाके में राह चलते महिला और लड़की को बैड टच करने का राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। “द संडे व्यूज़” ने प्रमुखता के साथ इस खबर को उठाया क्योंकि यूपी में वो भी योगी सरकार में महिलाओं और बेटियों के साथ गलत हरकत करने वालो इंसान की जगह सिर्फ जेल की सलाखों में है।

लेकिन…वाराणसी में तैनात प्रमोटी कमांडेंट बृजेश मिश्रा महिलाओं के साथ गलत हरकत करने वाले होमगार्ड अखिलेश सिंह को बचाने के लिये मुख्यालय से लेकर मीडिया तक में पैरवी लगा रहा है। लेकिन शायद उसे मालूम नहीं कि ‘द संडे व्यूज़’ एक मिशन का नाम है,जिसे कोई दबा नहंं पायेगा…।

सवाल ये उठ रहा है कि आखिर अदने से होमगार्ड को बचाने के लिये प्रमोटी कमांडेंट बृजेश मिश्रा जी-जान,पैरवी क्यों लगवा रहा है? सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुख्यालय पर बैठे अफसर भी चुप्पी साधे हुये हैं,शायद इनके भी आंख का पानी मर चुका है। कहीं ऐसा तो नहीं होमगार्ड अखिलेश सिंह के पास प्रमोटी का काला-चिटठ दबा हो? बात जो भी हो,मामला अब राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में जा पहुंचा है।