स्वतंत्रता दिवस को बिजनौर के कमांंडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने ‘महा उत्सव’ में तब्दील किया


स्वतंत्रता दिवस को अमरोहा के कमांंडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने महा उत्सव में तब्दील किया

बिजनौर में होमगार्डों ने 5100 वृक्षारोपण किया, कमांंडेंट ने जवानों से स्वच्छ भारत,नशामुक्त भारत का संकल्प कराया

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने सर्वाधिक वृक्षारोपण करने,बहादुरी का काम करने वाले जवानों को सम्मानित किया

देश नशामुक्त है तो हमारा भारत स्वस्थ है: डॉ. वेदपाल सिंह चपराना

ब्यूरो,लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री,सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने देशवासियों को संदेश दिया कि भारत को आजादी दिलाने में अनगिनत वीरों ने अपनी जान की बाजी लगायी, तब जाकर हिन्दुस्तान आजाद हुआ। आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है और सरकारी विभागों में बढ़-चढ़कर अधिकारी व कर्मचारी सराहनीय काम करने वालों का सम्मान कर रहे हैं। बिजनौर में होमगार्ड विभाग के कमांडेंट डॉ. वेदपाल सिंह चपराना ने विभिन्न ब्लाको,थानों में तैनात होमगार्डों को वृक्षारोपण किये जाने का निर्देश दिया और 5100 वृक्षों को रोपित किया गया। इतना ही नहीं,सबसे अधिक वृक्षारोपण करने पर 18 जवानों को मुख्य अतिथि अभिषेक पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर कमांडेंट ने स्वच्छ भारत, सुंदर भारत, नशामुक्त भारत एवं देशभक्ति पर अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें। जिला कमांडेंट कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद नवनिर्माणाधीन भवन परिसर में बरगद का वृक्षारोपण किया। फिर खेलकूद का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शानदार ड्यूटी करने सहित अच्छी वर्दी पहनने पर 18 जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बहादुरी का काम करने वाले होमगार्ड देवेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान पूनम विश्नोई, जिला क्रीडा अधिकारी, मुजफ्फरनगर डॉ. अनिल कुमार पर्वतारोही, समाजसुधारक नवदीप गोयल,राजपाल सिंह, समाजसेवी एवं शिक्षाविद डीपी कसाना, चेयरमैन बाल कल्याण समिति बिजनौर एवं मुकेश यादव, प्रधानाचार्या जू. हा. स्कूल अमरोहा सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *