मोहम्‍मद सिराज और इन 4 खिलाड़‍ियों के दम पर भारत ने फतेह किया द ओवल का मैदान, रच दिया इतिहास


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंदन के द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और भारत जीत से चार विकेट दूर था। पांचवें दिन हर किसी की निगाहें मैच के नतीजे पर टिकी थी और रोमांच से भरे इस मैच में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

जैमी स्मिथ को आउट करते ही मोहम्मद सिराज ने भारत की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा और फिर गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने भारत को न सिर्फ मैच जिताया बल्कि सीरीज में 2-2 की बराबरी भी दिला दी।द ओवल टेस्ट मैच 6 रन से जीतने के बाद भारत के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हुए। ये टेस्ट क्रिकेट में भारत की रन के लिहाज से सबसे छोटी जीत रही। ऐसे में जानते हैं सिराज के अलावा द ओवल में भारत की जीत के कौन-कौन रहे हीरो ?

भारत की ऐतिहासिक जीत के 4 हीरो

1. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने असंभव को संभव करते हुए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी जीत दिलाई, जो फैंस कई सालों तक याद रखने वाले हैं। इस मैच में भारत की जीत के असली हीरो डीएसपी मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

एटकिंसन के बोल्ड होते ही इंग्लैंड की पारी 367 रन पर सिमट गई। वे आउट होने वाले इंग्लैंड के आखिरी बैटर रहे। सिराज ने द ओवल टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट लिए। दूसरी पारी में सिराज ने इंग्लैंड के 5 बैटर्स को शिकार बनाया।

2. प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने तेज गेंदबाज सिराज की तरह ही द ओवल टेस्ट मैच में गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए। उन्होंने शतकवीर जो रूट को आउट करके मैच का पासा पलट दिया।कृष्णा ने रूट के अलावा बेन डकेट, जैकब बेथल और जोश टंग को दूसरी पारी में अपना शिकार बनाया। सीरीज की शुरुआत में ट्रोल होने वाले प्रसिद्ध विलेन से हीरो बन गए। दूसरी पारी में उन्होंने कुल 27 ओवर में से 3 मेडन ओवर डाले और इस दौरान 4 विकेट लिए।

3. वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए द ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में 26 और 53 रन की क्रमश: पारियां खेली। सुंदर की इन पारियों की भारतीय टीम को मदद मिली और उनका भारत की जीत में अहम हाथ रहा।

4. शुभमन गिल

कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन कप्तानी ही नहीं, बल्कि द ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में 21 और 11 रन बनाए। भले ही इस टेस्ट में उन्होंने ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। गिल ने पूरी सीरीज में कुल 754 रन बनाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *