सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मौलाना को सबक सिखाना चाहिये: डॉ.प्रियंका मौर्य
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। राजनीति में विषैले बोल बोलने वाले मौलाना के खिलाफ डॉ.प्रियंका मौर्य-सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने हल्ला बोल जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक मौलाना द्वारा सांसद श्रीमती डिंपल यादव के खिलाफ की गयी अभद्र, अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की कठोर निंदा करती हूं । यह टिप्पणी न केवल महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध है, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं एवं सामाजिक मूल्यों पर भी आघात करती है।

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि किसी भी महिला चाहें वह जनप्रतिनिधि हों, सामाजिक कार्यकर्ता हों या सामान्य नागरिक, उनके सम्मान से समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा। महिलाओं के विरुद्ध इस प्रकार की घृणित मानसिकता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
समाज में महिलाओं के विरुद्ध इस प्रकार की विषैली मानसिकता के उन्मूलन के लिये सतत प्रयासरत हैं और भविष्य में भी ऐसे किसी भी कृत्य के विरुद्ध कठोरतम रुख अपनायेगा। कहा कि नारी के सम्मान से ही समाज की गरिमा तय होती है और उसका अपमान समूचे समाज का अपमान है।