लोकसभा की कार्यवाही शुरू, केंद्रीय मंत्री के डीएमके सदस्यों को असभ्य कहने पर हंगामा


बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। संसद की कार्यवाही के पहले ही दिन काफी हंगामा देखने को मिला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के बयान पर डीएमके सांसदों ने वॉकआउट किया। इस बजट सत्र में सभी की निगाहें वक्फ संशोधन विधेयक पर होगी, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा विपक्ष और सरकार के बीच ‘ईपीआईसी’ के मुद्दे पर टकराव हो सकता है।

कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘चुनाव आयोग सरकार के कब्जे में है, अगर लोकतंत्र ऐसे ही चलता रहा और चुनाव आयोग सरकार की पैरवी करता रहा तो निश्चित रूप से जो नतीजे आएंगे, वे आपके सामने है। अगर ऐसी ही व्यवस्था चलती रहेगी तो वह लोकतंत्र नहीं दिखावा है। हमें कई वर्षों से संदेह है। जमीन पर क्या होता है, वह सभी को पता है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।’

डीएमके ने केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी पर जताई नाराजगी

लोकसभा की कार्यवाही स्थगन के बाद फिर से शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होने पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय मंत्री के डीएमके सदस्यों को असभ्य कहने पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को चोट पहुंचाना नहीं था। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही से केंद्रीय मंत्री के बयान के उस हिस्से को हटा दिया, जिस पर डीएमके सदस्यों ने आपत्ति जताई और वे सदन से वॉकआउट कर गए।

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘वे (DMK) बेईमान हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है। वे राजनीति कर रहे हैं। वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं।’

‘विपक्ष स्वस्थ चर्चा करे’

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘लोकतंत्र की आज की आवश्यकता यही है कि विपक्ष एक स्वस्थ चर्चा करे और सत्ता पक्ष को घेरे और सत्ता पक्ष विपक्ष को अपने अच्छे कार्यों की जानकारी देकर उनको संतुष्ट करे लेकिन विपक्ष तैयार नहीं है। विपक्ष हंगामे के लिए तैयार रहता है, सदन में बाधा डालने के लिए तैयार रहता है।’

लोकसभा में चल रहा प्रश्नकाल

लोकसभा में पीएम श्री योजना के तहत राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर सवाल किए गए, जिनका केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया। 

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

संसद के बजट सत्र में आज से दूसरे भाग की शुरुआत हो चुकी है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई।आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है, जिसमें “शेयर बाजार में तीव्र गिरावट के कारण खुदरा निवेशकों को हुए नुकसान और नियामक तंत्र की प्रभावशीलता” पर चर्चा की जाएगी।

परिसीमन मुद्दे को लेकर डीएमके ने दिया स्थगन नोटिस

डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया, जिसमें “आगामी परिसीमन प्रक्रिया से संबंधित गंभीर चिंताओं, विशेष रूप से भारत के संघीय ढांचे पर इसके प्रभाव, जो दक्षिणी राज्यों के निष्पक्ष प्रतिनिधित्व को प्रभावित कर रहा है” पर चर्चा की गई।भारत की तरफ से टैरिफ में कथित कटौती पर कांग्रेस का कार्यस्थगन प्रस्तावकांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बाहरी दबाव के चलते भारत की तरफ से टैरिफ में कथित कटौती पर चर्चा के लिए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया।

विजय वसंत ने सदन में एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया

कन्याकुमारी से लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने सदन में एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें “तमिलनाडु में अपर्याप्त वित्तपोषित रेलवे परियोजनाओं पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता” पर तत्काल चर्चा की मांग की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *