महाकुम्भ पर होमगार्डों का महा सम्मान: अफसरानों,कमांडेंट चपराना से जवानों का सम्मान करना सीखो…


बिजनौर में 220 होमगार्डों व कंटीजेंट इंचार्ज को सम्मानित किया गया

चपराना  जिस जिले में जाते हैं,वहां अपने काम की यादें छोड़ जाते हैं: पूनम विश्नोई

जवानों को सम्मानित कर कमांडेंट सकारात्मक सोच को बढ़ावा दे रहे हैं : साकेन्द्र प्रताप,जिला पंचायत अध्यक्ष

ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनों का महाकुम्भ ने पूरे विश्व में योगी सरकार और सनातन धर्म का डंका बजा दिया है। करोड़ों की भीड़ और साधु-संतों व भक्तों की करोड़ों की भीड़ चल पड़ी अपने अगले पड़ाव की ओर…और गंगा मईया के घाट विराने हो गये हैं लेकिन…। डुबकी लगाने की चाहत रख यहां आने वाले भक्तों को सुरक्षित स्नान कराने से लेकर गंतव्य को रवाना कराने वाले हीरो, हमारे पुलिस, होमगार्डों के सम्मान का सिलसिला जारी है। बिजनौर के जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना ने महाकुम्भ में बखूबी ड्यूटी को अंजाम देकर लौटे 220 होमगार्डों व कंटीजेंट इंचार्ज को विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान से जवान चौडिय़ा गये हैं,खुश हैं।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप-बिजनौर ने कहा कि कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने अपने जवानों को जो सम्मान दिया है, उससे बेहद सकारात्मक सोच की लहर दौड़ेगी और परिणाम शानदार आयेगा। इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि भारत सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित सुश्री पूनम विश्नोई-जिला क्रीड़ा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि राम नारायण- मंडलीय कमांडेंट, होमगार्ड मुरादाबाद मंडल उपस्थित रहें।

जनपद बिजनौर से आज महाकुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी में गये 220 होमगार्ड व कंटीजेंट इंचार्ज को अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उसके बाद अतिथियों ने सभी जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर व कमांडेंट द्वारा भी सभी होमगार्ड को फू ल-माला पहनाकर सम्मानित किया।

अपने सम्बोधन में सुश्री पूनम विश्नोई ने कहा कि श्री चपराना जिस जिले में जाते हैं, उसी जिले में अपने नेक कार्यों के कारण अपनी अनूठी याद छोड़ जाते हैं। ऐसे राष्ट्रभक्त और विभागीय कार्यों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व ही भारतमाता के वैभव को पुन: वापस लायेंगे।

इसी क्रम में आचार्य डॅा. दीपक शास्त्री ने कहा कि श्री चपराना की यज्ञ ओर वृक्षरोपण में जितनी लगन ओर रुचि है, वह अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। आप सदैव बड़े बड़े यज्ञ करते ओर कराते रहते हैं और अपने वेतन से प्रत्येक वर्ष हजारों पेड़ लगाते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में श्री चपराना को बहुत ही व्यवहार कुशलए ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ बताया गया।

मंडल कमांडेंट श्री राम नारायण ने कहा कि इस तरह का प्रोग्राम सभी अधिकारियेां को अपने-अपने जनपदों में कराना चाहिये। श्री चपराना द्वारा किया गया है जो न केवल सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी हे। जिला कमांडेंट द्वारा उक्त सभी व्यवस्थाएं अपने निजी व्यय से करायी गयी थी, जिसकी प्रशंसा मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों व होमगार्ड द्वारा की गयी। सम्मान पाने पर सभी जवानों में खुशी की लहर थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *