नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में बड़े मतभेद हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि पिछले 6-8 महीनों में भारतीय टीम से जो खबरें सामने आई हैं, उससे संकेत मिलता है कि ड्रेसिंग रूम में दरार आ गई है।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ड्रेसिंग रूम में दरार आ गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय टीम खेमों में बंटी हुई थी और एक वरिष्ठ खिलाड़ी खुद को टीम में मिस्टर फिक्सिट के तौर पर पेश कर रहा था, जो रोहित शर्मा के बर्खास्त होने की स्थिति में अंतरिम आधार पर कप्तानी कर सकता था।सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को भारतीय टीम से ‘आराम’ दिए जाने के बाद यह खबरें और तेज हो गईं। मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद को टीम से बाहर कर लिया है।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, इसे आपस में सुलझा लो। इतना ड्रामा क्यों है। हर घर में झगड़े होते हैं, लेकिन यह बाहर नहीं आना चाहिए। पिछले 6-8 महीनों में हमने बहुत सी बातें सुनी हैं। अगर अजीत अगरकर आज कहते हैं कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हैं अगर सरफराज से नहीं बल्कि कोच से लीक हुई थी, तो क्या होगा? दोषारोपण का कोई मतलब नहीं है।
स्पिनर ने मौजूदा भारतीय ड्रेसिंग रूम की तुलना ग्रेग चैपल के दौर के ड्रेसिंग रूम से की और कहा कि उन्होंने इस तरह की अंदरूनी लड़ाई पहले भी देखी है। उन्होंने कहा कि घर की बात है। इसे आपस में बैठकर सुलझाएं।