लखनऊ के ‘कर्तव्य पाण्डेय’ और ‘आयुष पाण्डेय’ ने खेलो भारत यूथ फेडरेशन नेशनल गेम में जीता ‘गोल्ड मेडल’


एथलेटिक्स में 100 मीटर की दौड़ में आये प्रथम , फुटबाल अंडर-19 में मिला गोल्ड मेडल

कर्तव्य पाण्डेय का खेलो भारत यूथ फेडरेशन में इंटरनेशनल टीम में हुआ चयन

ब्यूरो,लखनऊ। लखनऊ के लाल कर्तव्य पाण्डेय ने बुलंदशहर-्रगाजियाबाद में 14 से 17 दिसंबर तक आयोजित खेलो भारत यूथ फेडरेशन नेशनल गेम में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पाने के साथ ही फुटबाल में गोल्ड मेडल हासिल कर यूपी का नाम रौशन किया है। कर्तव्य पाण्डेय का यूपी की तरफ से खेलो भारत यूथ फेडरेशन नेशनल गेम की इंटरनेशनल टीम में चयन हो गया है। इनकी इस उपलब्धि पर आशुतोष नगर, कृष्णानगर क्षेत्र में आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कर्तव्य के पिता सुभाष पाण्डेय (आर. एम.) सहकारिता विभाग, गोरखपुर में तैनात हैं। इसी तरह,लखनऊ के रहने वाले आयुष पाण्डेय ने भी फुटबाल में गोल्ड मेडल और 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल कर लखनऊ शहर का मान बढ़ाया है।

देहरादून के श्री राम सेंटटेनिन्स स्कूल में 11 के छात्र कर्तव्य पाण्डेय बचपन से ही रेस लगाने और फुटबाल खेलने के शौकीन थे। पढ़ाई के साथ-साथ खेल में ज्यादा रूचि होने की वजह से दौड़ और फुटबाल के खेल में भाग लेने लगे। स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हमेशा शील्ड पर अपना कब्जा जमाते रहेेें। फिर क्या था,कर्तव्य का चयन दौड़ और फुटबाल में स्टेट लेबल पर खेलने लगे। इनकी प्रतिभा को देखकर नेशनल लेबल पर खेलते हुये गोल्ड मेडल हासिल किया और अब इंटरनेशनल लेबर पर कर्तव्य फुटबाल को किक मारेंगे।

कर्तव्य के पिता सुभाष पाण्डेय ने बताया कि कर्तव्य बचपन से ही किसी भी सामान को ‘किक’ मारता रहता था। यही उसका ‘शौख’ बन गया और आज फुटबाल का शानदार खिलाड़ी बनकर उभर रहा है। कहा कि कर्तव्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन से बेहद प्रभावित है।

लखनऊ स्थित आशियाना के सेक्टर -जी के रहने वाले माहेश्वरी प्रसाद पाण्डेय के पुत्र आयुष पाण्डेय ने भी खेलो भारत यूथ फेडरेशन नेशनल गेम में 100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान एवं फुटबाल में गोल्ड मेडल हासिल किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *