यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब तारीखों को पुनर्निधारित करते हुए 20 नवंबर को मतदान की घोषणा की है।उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब और केरल में मतदान की तारीखों में भी बदलाव किया गया है।

पार्टियों ने चुनाव आयोग को लिखा था पत्र

बता दें उपचुनाव की तारीखों में बदलाव के लिए बसपा, भाजपा, कांग्रेस और रालोद समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।

https://youtube.com/watch?v=Tu–rDiYLu8%3FReferer%3Dhttps%253A%252F%252Fwww.jagran.com%252F%26widget_referrer%3Dhttps%253A%252F%252Fwww.jagran.com%252F%26embed_config%3D%257B%2522adsConfig%2522%253A%257B%2522disableAds%2522%253Atrue%257D%252C%2522enableIma%2522%253Atrue%257D%26enablejsapi%3D1%26origin%3Dhttps%253A%252F%252Fwww.jagran.com%26widgetid%3D1

भाजपा द्वारा जारी किए गए लेटर में ल‍िखा गया कि ‘यूपी में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के स्‍नान पर्व और पूजा का धार्मि‍क महत्‍व है, 15 नवंबर 2024 को कार्ति‍क पूर्णिमा का स्‍नान पर्व है और बडी संख्‍या में लोग कार्त‍िक पूर्णि‍मा के स्‍नान और पूजा करने क ल‍िए जाते हैं। इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाज‍ियाबाद औश्र प्रयागराज में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के अवसर पर मेला में प्रति‍भाग एंव पूजन के ल‍िए लोग 3-4 द‍िन पहले ही चले जाते हैं।’

‘कार्ति‍क पूर्णि‍मा के कारण बहुसंख्‍या मतदाता मतदान से वंच‍ित हो जाएंगे और आयोग का भी मानना है क‍ि प्रत्‍येक मतदाता का शत-प्रत‍िशत मतदान कराया जाये, ऐसी स्‍थि‍ति में शत-प्रत‍िशत मतदान संभव नहीं है, इसल‍िए उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर के स्‍थान पर 20 नवंबर करना समीचीन होगा।’

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

विधासनभा सीट2022 में जीते प्रत्याशी का नामजिला
करहलअखिलेश यादव (सपा)मैनपुरी
खैरअनूप वाल्मीकी (भाजपा)अलीगढ़
मीरापुरचंदन चौहान (रालोद)मुजफ्फरनगर
मंझवाडॉ. विनोद कुमार सिंह (भाजपा)मिर्जापुर
गाजियाबादअतुल गर्ग (भाजपा)गाजियाबाद
कटेहरीलालजी वर्मा (सपा)अंबेडकरनगर
कुंदरकीजियाउर्ररहमान (सपा)संभल
मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद (सपा)फैजाबाद
फूलपुर प्रवीण पटेल (भाजपा)प्रयागराज
सीसामऊ इरफान सोलंकी (सपा)कानपुर

सपा ने घोषित किए प्रत्याशी

अखिलेश यादव ने फूलपुर विधानसभा सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को, कटेहरी विधानसभा सीट से शोभावती वर्मा को और मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को मैदान में उतारा है। वहीं विधानसभा उपचुनाव के लिए सबसे चर्चित सीट मिल्कीपुर पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर भरोसा जताया है। बता दें अजीत प्रसाद को टिकट मिलने की अटकलें काफी पहले से ही लगाई जा रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *