क्या अर्बन बैंक चुनाव को ‘मैनेज’ करने के लिये एडीएम को बनाया गया प्रशासनिक अधिकारी ?


लखीमपुरखीरी में अर्बन बैंक चुनाव कांड के पीछे किसका का है हांथ,करेंगे खुलासा ?

शेखर यादव

लखीमपुरखीरी। सहकारिता विभाग हमेशा से विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा है। लखीमपुरखीरी में जिस तरह से अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा के ही दो गुटों के बीच नंगा नाच हुआ उससे पूरी पार्टी बदनामी तो झेल ही रही है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बैंक के चुनाव में ऐसा क्या है कि इस विभाग के मंत्री अपने ही लोगों को बिठाने के लिये सारा प्रपंच कर डालते हैं ?

इस यहां पर होने वाले फर्जीवाड़े से चुने गये पदाधिकारियों को लाखों-करोड़ों का फायदा होता है ? नहीं, तो फिर क्यों ये हंगामा हुआ और भाजपा के ही चार विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष को अर्बन बैंक में गलत तरीके से चुने जाने वाले प्रत्याशियों की रणनीति का खुलासा किया ? बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है कि अर्बन बैंक के इतिहास में होने वाले चुनाव में कभी भी एडीएम स्तर के अधिकारी को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया,लेकिन इस बार एडीएम संजय सिंह को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया था। द संडे व्यूज,इंडिया एक्सप्रेस न्यूज डॉट कॉम शीघ्र करेगा खुलासा औेर इस कांड में पर्दें के पीछे रहने वाले चेहरों को करेगा बेनकाब…।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *