ब्यूरो, लखनऊ। आने वाले त्योहारों के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे सक्रियता बरते जाने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का कड़ा निर्देश दिया है। कहा, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीते वर्षाें में हुई हर छोटी-बड़ी घटना का आंकलन कर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं। इसके लिए बीट सिपाही से वरिष्ठ अधिकारी तक को प्रयास करने होंगे। ऐसी व्यवस्था बनाएं कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र से छठ तक कहीं एक भी अप्रिय घटना न हो।
योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। सभी डीएम व एसपी को निर्देश दिया कि अगले दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा समितियों से थाना, सर्किल व जिला स्तर पर संवाद कर लिया जाए। कहीं भी सड़क खोदकर पूजा पंडाल न बनाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पंडाल से कहीं यातायात बाधित न हो। यातायात की सुगमता का पूरा ध्यान रखा जाए।